वाराणासी. बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर में रोजाना हजारों लोग दर्शन करने आते हैं. लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर यहां ‘नो टच रूल’ लागू कर दिया गया है. इसके बाद से मंदिर में अब पुलिस कर्मी सनातनी वेश भूषा में नजर आने लगे हैं. इससे पहले देश के किसी भी मंदिर में ऐसा नियम नहीं आया था, जहां पर आपको पुलिस के जवान पुजारी के वेश में धोती-कुर्ता और रुद्राक्ष के माला के साथ ड्यूटी करते दिखें हों.
अब काशी विश्वनाथ मंदिर के गभगृह में ‘नो टच रूल’ लागू कर दिया गया है, जिसके तहत दर्शनार्थियों को कोई स्पर्श नहीं करेगा और उनसे कोई धक्का मुक्की न हो इसलिए पुलिस के जवान अब वर्दी छोड़कर पुजारी के वेश में यहां तैनात किए गए है. उनके लिए सनातनी ड्रेस कोड लागू किया गया है.
फ्लाइट में कपल्स करने लगे ऐसी हरकत, खौफ में आ गए लोग, कहा- मेरी आंखों पर तो भरोसा नहीं हो रहा
काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं की सुविधा और सहयोग के लिए पुजारी की वस्त्रों में तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं का स्वागत हर-हर महादेव के जयघोष से कर रहे है. मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार और अच्छा माहौल बनाने के लिए उन्हें खास ट्रेनिंग भी दी गई है. तैनात सुरक्षाकर्मी गले में रुद्राक्ष, माथे पर त्रिपुंड और गेरुआ वेशभूषा में नजर आएंगे.
ड्यूटी में तैनात पुलिस वाले भी काफी खुश हैं, वे पूरी तन्मयता के साथ भक्तों को दर्शन करा रहे है. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि जो श्रद्धालु देश के कोने-कोने से बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं, उन्हें कोई तकलीफ न हो इसके लिए ये खास व्यस्था की गई है. हर आठ घंटे में इनकी ड्यूटी भी बदली जा रही है.
काशी विश्वनाथ धाम के एसडीएम शंभू शरण सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सनातनी वेशभूषा में पुलिस के जवान धोती-कुर्ता और गले में रुद्राक्ष पहनकर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर का यह योजना श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा मददगार साबित हो रहा है. श्रद्धालुओं के बीच में पुलिस के जवान श्रद्धालुओं के साथ कुशल व्यवहार करते हुए गर्भ गृह में दर्शन करवा रहे हैं.
गर्भ-गृह में लोगों की मदद के लिए सनातनी ड्रेस में तैनात पुलिस के जवान.
2 दिन पहले वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए यह योजना तैयार की थी. जल्द ही लागू कराने के साथ-साथ इस योजना को जमीन पर उतरने की निर्देश दिया था. दो दिन के अंदर ही अब पुलिस कर्मी पुजारी बन श्रद्धालुओ को दर्शन करवा रहे हैं.
.
Tags: Kashi Vishwanath, Kashi Vishwanath Dham, Varanasi Police
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 23:08 IST