बहरामपुर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुर्शिदाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी औरTMC वर्कर के बीच झड़प हो गई। झड़प के कुछ देर बाद ही TMC ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर वीडियो शेयर किया। TMC ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा की अधीर गुंडागर्दी से चुनाव नहीं जीतेंगे।
अधीर रंजन ने सफाई देते हुए कहा की ”जब मैं चुनाव प्रचार के बाद घर जा रहा था तो कुछ लोग आए और ‘GO BACK’ का नारा लगाने लगे और जब मैं कार से बाहर निकला तो वे कहने लगे कि मैंने पिछले 5 सालों में कुछ नहीं किया है।