Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

हाइलाइट्स

किश्तवाड़ बर्फ हटाने वाली स्नो कटर गाड़ी के फिसलने से 2 लोगों की मौत.
किश्तवाड़ के इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
एलजी मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए.

किश्तवाड़. किश्तवाड़ के आफती वारवान इलाके में आज बर्फबारी होने के बाद बर्फ हटाने वाली स्नो कटर (Snow Cutter) गाड़ी के बर्फ हटाने का काम करते हुए फिसल गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस पूरी घटना पर जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने दुख जताया है. बर्फ हटाने वाली गाड़ी के फिसलने से जिन 2 लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए 2 लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं बारामूला और किश्तवाड़ में दुखद दुर्घटनाओं से बहुत दुखी हैं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. जिला प्रशासन को परिवारों को शीघ्रता से हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की भविष्यवाणी की है.

श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में माइनस 3.2 और पहलगाम में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 10.9, कटरा में 8.7, बटोट में 3, भद्रवाह में 1.2 और बनिहाल में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बर्फबारी से कश्मीर में पर्यटन से जुड़े लोगों में प्रसन्नता दिख रही है. पर्यटकों और पर्यटन से जुड़े स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी है. अच्छी बर्फबारी के अभाव में पर्यटन उद्योग पिछले कुछ महीनों से प्रभावित था. यहां आने वाले कई पर्यटकों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी.

Weather Update: दिल्ली में छाएगा कोहरा, तो कश्मीर में बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन, पढ़ें मौसम पर IMD का लेटेस्ट अपडेट

कश्मीर में बर्फ हटाते समय बड़ा हादसा, स्नो कटर गाड़ी फिसलने से 2 लोगों की मौत, LG ने की राहत राशि की घोषणा

कश्मीर घाटी में पर्यटकों के आगमन पर आमतौर पर गुलमर्ग जैसे रिसॉर्ट्स में पर्यटकों की संख्या अधिक होती है, लेकिन बर्फ के अभाव में यह संख्या कम हो गई. हालांकि 40 दिनों की कठोर सर्दियों वाले ‘चिल्ला-ए-कलां’ के अंत में बर्फबारी ने पर्यटकों और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को खुश कर दिया है. बच्चों सहित सैकड़ों पर्यटक गुलमर्ग और सोनमर्ग रिसॉर्ट्स में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

Tags: Accident, Jaamu kashmir, Jammu kashmir, Snow fall

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *