Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

करोड़ों की लॉटरी, ऑटो पर 9 कार्टूनों में माल, पैकेट खोलते ही दंग रह गयी पुलिस

हाइलाइट्स

पुलिस ने छापेमारी कर 3 करोड़ 20 लाख के बाजार मूल्य का लॉटरी को किया बरामद
मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए लॉटरी का उपयोग तो नहीं, मामले में हो रही जांच

जमुई. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के जमुई जिले में पुलिस को ऑटो के अंदर 9 कार्टूनों में कुछ ऐसी चीज मिली है, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी. लोकसभा चुनाव को लेकर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान में जमुई पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल पुलिस ने जमुई से 3 करोड़ की अवैध लॉटरी बरामद की है. मार्केट वैल्यू वाले 3 करोड़ की लॉटरी को जब्त करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज का नाम चंदू केसरी और बिट्टू रजक बताया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जमुई शहर के महाराजगंज मोहल्ले में की है.

पुलिस के अनुसार एक ऑटो पर लदे कई कार्टन में अवैध लॉटरी मिली है. सभी लॉटरी बंगाल की है और उन पर अप्रैल महीने की अलग-अलग तारीख लिखी हुई है. मामले में पुलिस ने बताया है कि गिरोह का खुलासा करते हुए बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनाव के द्वारा इन लॉटरियों का प्रलोभन के रूप में इस्तेमाल करने के भी आशंका जताई जा रही है.

लोकसभा चुनाव से पहले करोड़ों की लॉटरी, ऑटो पर 9 कार्टूनों में लदा था माल, पैकेट खोलते ही दंग रह गयी पुलिस!

ऑटो में लदी 9 कार्टूनों में मिली लॉटरी

दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक ऑटो पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से लॉटरी की बिक्री करने के लिए एक खेप जमुई पहुंची है. इसके बाद एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर एक पुलिस की टीम गठित हुई और फिर तकनीकी सर्विलांस के आधार पर विशेष टीम ने छापेमारी करते हुए एक ऑटो को जब्त किया जिस पर नौ कार्टूनों में लदे लॉटरी के बड़े खेप को बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार बरामद लॉटरी का अंकित मूल्य 32 लाख रुपए है. गिरफ्तार अभियुक्तों से प्रारंभिक पूछताछ में इन लॉटरियों का बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़ 20 लाख रुपये बताया गया है.

Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी और समधी के बाद अब रोहिणी, क्या रूडी लगाएंगे जीत की हैट्रिक? दिलचस्प होगी सारण की लड़ाई

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के आलोक में लॉटरी के इस अवैध खेप की बरामदगी की एक बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है. लोकसभा चुनाव में इस अवैध लॉटरी की खेप के माध्यम से मतदाताओं को प्रलोभन एवं अनुचित साधनों के प्रयोग की बिंदु पर भी पुलिस द्वारा स्वच्छ अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस इन सभी बरामद लॉटरियों के मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. पुलिस इन सबूतों के आधार पर अवैध लॉटरी और उनके स्रोत तथा आपूर्ति के बिंदुओं पर बड़े स्तर पर अनुसंधान कर रही है.

पहले भी मिली है अवैध लॉटरी

बता दें, शहर के महाराजगंज इलाके में अवैध रूप से लॉटरी का धंधा चलते आ रहा है. इसके पूर्व भी पुलिस कई बार इन जगहों पर छापेमारी कर अवैध रूप से लॉटरी को बरामद किया है, पुलिस के द्वारा यह बताया गया है कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार उर्फ चंदू का आपराधिक इतिहास भी रहा है वह 2019 और 2020 में दो बार पहले भी जेल चुका जा चुका है. इसके साथ ही कांड में करने अभियुक्त बिट्टू रजक को भी गिरफ्तार किया गया है.

Tags: Bihar News, Jamui news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *