Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

कभी खुद को बताता था CBI अफसर तो कभी दारोगा, पुलिस की वर्दी पहनकर करता था कांड

रिपोर्ट- चंदन कुमार

भोजपुर: बिहार के आरा जिले से हैरान करने वाली कहानी सामने आई है. बिहार के आरा जिले में पुलिस ने चार चक्के वाहन पर पुलिस का बोर्ड लगाकर और पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. दरअसल बड़हरा थाना पुलिस के द्वारा भोजपुर के पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है जहां की दरोगा की वर्दी पहनकर एक युवक को वसूली करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

हालांकि पकड़े जाने के बाद उसने अपने दरोगा होने का अकड़ दिखाई लेकिन पुलिस वालों के सामने उसकी कुछ नहीं चली और फर्जी दरोगा बनाकर वसूली करने का उसके कारनामे का पर्दाफाश हो गया पकड़े गए युवक के अनुसार उन लोगों का एक गिरोह है जो की चांदी से लेकर छपरा तक ट्रकों से कभी पुलिस अधिकारी तो कभी सीबीआई अधिकारी बनकर वसूली करता है. यहीं नहीं इन लोगों के द्वारा कई पदाधिकारी को भी ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जाता था.

गिरफ्तार युवक से पास मिले ये सारे सामन

गिरफ्तार युवक अभिनव कुमार पिता अनिल कुमार हरधन बसु लेन पोस्ट भगवान बाजार छपरा सारण का निवासी बताया जा रहा है. उसके पास से पुलिस ने 2 एंड्राइड मोबाइल, आधार कार्ड, टाटा NEXON कार बरामद किया है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR001FH 0933 है, जिस पर पुलिस का साइन बोर्ड भी लगा हुआ था. दरोगा की वर्दी में लगे नेम प्लेट पर अंकित अभिनय कुमार नाम लिखा हुआ था. वहीं दो शोल्डर बैच और दो-दो स्टार लगे हुए थे. वहीं बिहार पुलिस का बेल्ट, ब्लू रंग की टोपी, पुलिस का लाल जूता के साथ-साथ 1700 नगद बरामद किया गया है.

पति या गठबंधन धर्म, रंजीत रंजन अब किसके लिए करेंगी प्रचार? पूर्णिया में रोचक हुई लोकसभा की लड़ाई

ट्रकों से करता था अवैध वसूली

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह युवक ट्रकों से पैसे की वसूली कर रहा था. तभी इसको गिरफ्तार किया गया और इसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कई अन्य सहयोगियों के नाम बताए हैं जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार इन लोगों के खिलाफ शिकायत मिली थी और इसी आधार पर की गई छापेमारी में इनको गिरफ्तार किया गया है और पुलिस इनके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *