Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

कनाडा का लिया टिकट, खुशी-खुशी पहुंचा Airport, फिर जो हुआ, पैरों तले खिसकी जमीन

By newstimewala.com Feb 11, 2024 #Airport Diary #Airport Fraud Cases #Airport News #Airport News Update #DCP Usha Ranganani #Delhi Airport #Delhi Airport Flight Status #Delhi airport news #Delhi Airport News Update #Delhi Police #Fake visa of Canada #fraud in IELAT coaching center #fraud in the name of sending abroad #how to get visa of Canada #how to identify fake visa #how to identify fake visa of Canada #IGI Airport #IGI Airport Police #Maharashtra Politics #Today's Flight Status #आईजीआई एयरपोर्ट #आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस #आईलेट कोचिंग सेंटर में ठगी #आज का फ्लाइट स्‍टेटस #एयरपोर्ट डायरी #एयरपोर्ट न्‍यूज #एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट #एयरपोर्ट पर धोखाधड़ी के मामले #कनाडा का फर्जी वीजा #कैसे करें कनाडा के फर्जी वीजा की पहचान #कैसे करें फर्जी वीजा की पहचान #कैसे हासिल करें कनाडा का वीजा #डीसीपी उषा रंगनानी #दिल्‍ली एयरपोर्ट #दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज #दिल्‍ली एयरपोर्ट फ्लाइट स्‍टेटस #दिल्‍ली पुलिस #विदेश भेजने के नाम पर ठगी

Delhi Airport. हरियाणा के करनाल शहर का रहने वाले लवप्रीत सिंह अपने तमाम रिश्‍तेदारों और अजीज दोस्‍तों के साथ इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था. सब इस बात को लेकर बेहद खुश थे कि उनके दोस्‍त लवप्रीत का न केवल सालों पुराना सपना आज पूरा होने जा रहा था, बल्कि वह अपने सपनों की दुनिया में जीने के लिए कनाडा जा रहा था. लवप्रीत सिंह अपने सभी अजीजों से विदा लेकर एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल हो गया और बैगेज चेक-इन की प्रक्रिया पूरी कर इमीग्रेशन जांच के लिए आगे बढ़ गया. 

इमीग्रेशन अधिकारी ने जैसे ही लवप्रीत के पासपोर्ट को स्‍वैप किया, उसके चेहरे की सिकन बढ़ती चली गई. वह कभी पासपोर्ट, कभी कंप्‍यूटर स्‍क्रीन तो कभी लवप्रीत के चेहरे को देख रहा था. अब तक लवप्रीत को भी थोड़ा डर लगने लगा था. उसके अगल-बगल वाले काउंटर से अब तक न जाने कितने लोग निकल गए थे, लेकिन उसके पासपोर्ट और वीजा को अभी भी बार-बार अलट-पलट कर देखा जा रहा था. तभी उस इमीग्रेशन अधिकारी ने किसी से फोन पर बात की और कुछ ही देर में कुछ लोग वहां पहुंचे और लवप्रीत को अपने साथ चलने के लिए कहने लगे.   

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली पुलिस का चल रहा था सीक्रेट ऑपरेशन, तभी हेडकॉन्‍स्‍टेबल ने किया कुछ ऐसा, आरोपी को भी नहीं पता चली अपनी गिरफ्तारी

लवप्रीत को इमीग्रेशन एरिया में स्थिति एक कमरे में ले जाया गया, जहां पर पहले से मौजूद कुछ अधिकारियों ने उससे कनाडा के वीजा के बारे में पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान, उसे पता चला कि उसके पास मौजूद कनाडा का वीजा फर्जी है. इसके बाद, लवप्रीत को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने लवप्रीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/468/471 और पासपोर्ट एक्‍ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद लवप्रीत से एक बार फिर पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ. 

यह भी पढ़ें: कनाडा की फ्लाइट पकड़ने से पहले जान लें यह बात, विदेश पहुंचने से पहले कहीं बढ़ न जाए आपकी मुश्किल, कई जा चुके हैं जेल

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, आरोपी लवप्रीत ने पुलिस ने पूछताछ में बताया कि उसे यह वीजा प्रदीप वर्मा नामक एक व्‍यक्ति के जरिए मिला था. इस वीजा के एवज में 25 लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें 12 लाख रुपए का भुगतान वह कर चुका था, जबकि बाकी की राशि का भुगतान कनाडा के टोरंटो शहर पहुंचने के बाद होना था. पुलिस ने लवप्रीत के कबूलनामें के आधार पर प्रदीप वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश में संभावित इलाकों में छापेमारी की गई है. 

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *