नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चक्रवात ने तबाही मचाई, जिससे सैंकड़ों लोग प्रभावित हुए. राज्य के जलपाईगुड़ी जिले को चक्रवात से काफी नुकसान हुआ. तूफान की चपेट में सैंकड़ों लोग आए, जिनमें 100 से अधिक लोग घायल हुए. कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों से मिलने जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचीं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एएनई से बातचीत में कहा, ‘प्रशासन को जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहना है. हम नुकसान से वाकिफ हैं. लोगों को खोना, सबसे ज्यादा नुकसान है. मैं प्रशासन को आपदा प्रबंधन की कोशिशों के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के कर्मचारी हालात को काबू में रखने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. बचाव अभियान समाप्त हो चुका है.’
(फोटो साभार: Platform X@ANI)
ममता बनर्जी अपने कई कार्यक्रम रद्द करके जलपाईगुड़ी पहुंची थीं. चक्रवात की चपेट में आए कुछ लोगों की जान चली गई और ओलावृष्टि से पैदल यात्रियों को काफी चोट पहुंची, जिन्हें जल्दी से अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि उत्तरी बंगाल में आए तूफान ने कई घरों और पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लेटफॉर्म एक्स पर आकर बंगाली की स्थिति पर अपनी चिंता जताई. वे बोले, ‘पश्चिम बंगाल में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’
.
Tags: Mamta Banarjee
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 03:05 IST