SBI Clerk Prelims Result 2024 Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) किसी भी समय एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी जूनियर एसोसिएट प्रीलिम्स परीक्षा के शामिल हुए हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसबीआई भर्ती की इस परीक्षा को जो भी उम्मीदवार पास करेंगे, उन्हें मेंस परीक्षा के लिए शामिल होना होगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://sbi.co.in/web/careers के जरिए भी एसबीआई क्लर्क की परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार जो भी एसबीआई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए योग्यता प्राप्त करते हैं, वे मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के योग्य माने जाएंगे.
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ऐसे करें चेक
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.
एक नया टैब ओपेन होगा
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
आपका एसबीआई क्लर्क रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
एसबीआई भर्ती 2024 के जरिए कुल 8283 जूनियर एसोसिएट के पदों पर बहाली की जाएगी. इसके अलावा जो भी उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक विवरण जानना चाहते हैं, तो एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
कोलफील्ड्स लिमिटेड में नौकरी की भरमार, बिना परीक्षा होगा चयन, बेहतरीन होगी मंथली सैलरी
1 लाख 77 हजार सैलरी वाली नौकरी की है तलाश, तो जल शक्ति मंत्रालय में तुरंत करें आवेदन
.
Tags: Sarkari, Sarkari Result, SBI Bank
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 16:06 IST