भोपाल. लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कमल नाथ के करीबी और 4 बार कांग्रेस विधायक रहे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. भोपाल में प्रदेश दफ्तर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में सक्सेना ने बीजेपी की सदस्यता ली. इससे पहले दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं.
दीपक सक्सेना से पहले छिन्दवाड़ा जिले में कमल नाथ के नज़दीकी विधायक कमलेश शाह भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. कमल नाथ के एक और करीबी बेहद करीबी सैयद ज़ाफर ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. 19 अप्रैल को छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग है जहां से कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ दोबारा मैदान में है. बीजेपी ने विवेक बँटी साहू को टिकट दी है.
.
Tags: All India Congress Committee, Kamalnath, MP BJP, MP Congress
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 23:56 IST