Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

हाइलाइट्स

बिहार में मुकेश सहनी को लेकर अब भी सियासी स्थिति स्पष्ट नहीं.
मुकेश सहनी के भाजपा नेताओं से संपर्क की बात आ रही सामने.
महागठबंधन के नेताओं के मुकेश सहनी के टच में रहने की खबर.

पटना. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि राजनीति में आज के वक्त में उनका जो मुकाम है, वह उन्होंने अपने दम पर बनाया है. यह उन्हें विरासत में नहीं मिली है. सहनी ने कहा कि मैंने सड़क पर उतरकर संघर्ष किया. उद्देश्य केवल यही था कि निषाद समाज को आरक्षण मिले. देश के कई दूसरे राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण मिल रहा है तो वह आरक्षण बिहार में क्यों नहीं मिल रहा है? तब जबकि देश एक है और संविधान एक है.

मुकेश सहनी ने कहा कि 2018 में हमने पार्टी बनाई और उसके बाद से कई चुनाव भी लड़े. पूरे बिहार में मेहनत करके हमने अपनी एक दुनिया और पहचान बनाई है. उद्देश्य यही है कि समाज का भला हो. मैंने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा केवल समाज की भलाई के लिए लगा दिया. सहनी ने कहा कि आने वाले चुनाव में मेरी पार्टी के लिए सीट मायने नहीं रखती है. हमारी बस एक ही चाहत है कि निषाद आरक्षण की मांग को स्वीकार किया जाए.

एक तरफ एनडीए तो दूसरी ओर इंडि गठबंधन, मुकेश सहनी की राजनीति किस करवट बैठेगी?

मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडी ब्लॉक. इन दोनों में से जिस किसी को भी निषाद समाज का वोट चाहिए उसे निषाद आरक्षण को स्वीकार करना होगा. जो भी इस पर सहमति देगा, मैं उसके साथ जाऊंगा. मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि बगैर आरक्षण पर बात किये मैं किसी के साथ समझौता नहीं करूंगा.

मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे मुद्दे पर अभी गोल-गोल सहमति की बात सामने आ रही है, लेकिन स्पष्ट रूप से भी कुछ नहीं कहा जा रहा है. वीआईपी चीफ ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन को छोड़कर के एनडीए के साथ चले आने के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव आ चुका है, लेकिन इतना बड़ा भी बदलाव नहीं आया है, जिसमें निषाद समाज के मतों को अनदेखा किया जा सके.

Tags: Bihar BJP, Bihar NDA, Bihar politics, JDU news, Mukesh Sahni

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *