Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

एक्सटॉर्शन बिजनेस फिर शुरू! ईंट भट्ठे के मैनेजर से मांगी 1.5 करोड़ की रंगदारी

पटना. लोकसभा चुनाव को लेकर पटना समेत अन्य जिलों की पुलिस अलर्ट पर है. लेकिन, इसी बीच में बिहार में एक बार फिर से मोटी रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि यह पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना का ही है. दरअसल राजधानी पटना में एक्सटॉर्शन का बिजनेस फिर से शुरू होता हुआ नजर आ रहा है. पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर में ईंट भट्ठे के एक मैनेजर से डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

वहीं रंगदारी नहीं देने पर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा बीते 4 अप्रैल को ही सालिमपुर थाना में केस दर्ज कराया गया है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्वेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ईंट भट्ठा के मैनेजर से रंगदारी की मांग करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार में फिर शुरू हुआ एक्सटॉर्शन का बिजनेस! ईंट भट्ठे के मैनेजर से मांगी 1.5 करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने 3 को ढूंढ ही लिया

कई मामलों में पहले से आरोपी

गिरफ्तार अपराधियों का नाम गुंजन यादव, दिलखुश कुमार और धीरेंद्र कुमार बताया जा रहा है. पटना के ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों में गुंजन यादव का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. गुंजन यादव सलेमपुर थाना कांड संख्या 204/20 दिनांक 26.7.2020 में धारा 363 365 366 3a के तहत आरोपी रहा है.

पटना में चल रहा था बड़ा खेल! इस सीक्रेट लोकेशन पर हो रही थी ताबड़तोड़ छपाई, ऐसा नजारा देखकर पुलिस भी हैरान!

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दिलखुश कुमार पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस मामले का त्वरित खुलासा करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Crime News, Extortion, PATNA NEWS

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *