Breaking
Wed. Dec 25th, 2024

ऋषभ पंत की फिटनेस पर सबसे बड़ी खबर, BCCI ने दी क्लीन चिट, 14 महीने बाद खेलेंगे, DC कैंप में खुशियां…

By newstimewala.com Mar 12, 2024

नई दिल्ली. ऋषभ पंत की फिटनेस से जुड़ी वह खबर आ गई है, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. स्टार विकेटकीपर बैटर की फिटनेस पर छाए संदेह के बादल छंट गए हैं. बीसीसीआई ने उन्हें आधिकारिक तौर पर फिट घोषित कर दिया है. पंत की फिटनेस की खबर ने उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में खुशियां बिखेर दी हैं.

ऋषभ पंत आखिरी बार 25 दिसंबर 2022 को क्रिकेट मैदान पर उतरे थे. उसी साल 30 दिसंबर को उनका एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में ऋषभ पंत के दाएं घुटने में गंभीर चोट आई थी. एंकल और कलाई में भी फ्रैक्चर था. चोट से उबरने के लिए ऋषभ पंत को सर्जरी करानी पड़ी. इसके बाद तकरीबन 14 महीने तक रिहैब करना पड़ा. तकरीबन दो महीने पहले से पंत ने बैटिंग और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. उन्होंने कुछ अभ्यास मैच भी खेले. अब बीसीसीआई ने भी उन्हें फिट घोषित कर दिया है.

IPL 2024: मुंबई इंडियंस चोट से परेशान, नंबर-1 बैटर के खेलने पर संशय, कप्तान की भी बढ़ेगी मुसीबत

KKR को मुंबई से मिली खुशखबरी, कप्तान ने दूर कर दी बड़ी चिंता, जेसन रॉय का गम किया कम

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के फिट होने की सूचना ट्विटर हैंडल पर दी है. इसमें कहा गया है कि पंत को विकेटकीपर बैटर के तौर पर फिट घोषित किया गया है. यह इस बात का भी संकेत है कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स में बतौर कप्तान ही वापसी करेंगे. कुछ दिन पहले टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा भी था कि पंत बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Rishabh Pant

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *