- Hindi News
- National
- NC Omar Abdullah Told Slogans On PM Modi Backfire For The Opposition| Lalu Comment On Modi
श्रीनगर/तिरुवनंतपुरम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मोदी पर निजी हमले को लेकर विपक्षी दलों को नसीहत दी है। कांग्रेस नेता के करुणाकरण की बेटी ने पार्टी आलाकमान को लेकर कई बातें बताई हैं।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए निजी हमले को विपक्ष का सेल्फ गोल बताया है। उमर ने ये बात हाल ही में लालू प्रसाद यादव के मोदी पर किए निजी हमले को लेकर कही। नेशनल कॉन्फ्रेंस I.N.D.I अलायंस का हिस्सा है।
रविवार 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में सभा में लालू प्रसाद यादव ने कहा था- मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, उनके पास परिवार ही नहीं है। वो हिंदू नहीं है। हिंदू अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल बनवाता है। पीएम की माता जी का जब देहांत हुआ तो उन्होंने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाई?
वहीं, भाजपा जॉइन करने के बाद केरल के दिग्गज कांग्रेसी के करुणाकरन की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के पास पीएम मोदी जैसा ताकतवर नेता नहीं है।
मोदी पर बयान देने से विपक्ष का भला नहीं होने वाला- उमर
उमर अब्दुल्ला ने कहा- मैं कभी इस तरह (लालू प्रसाद द्वारा दिए) के बयानों के पक्ष में नहीं रहा। इस तरह के बयानों से कभी फायदा नहीं होगा। सच तो ये है कि इन स्लोगन से विपक्ष को नुकसान होगा। ये बयान विपक्ष को बैकफायर करेंगे। एक वोटर को इन बातों से कोई मतलब नहीं होता। वोटर बस इतना चाहता है कि उसे आज जिन चीजों का सामना करना पड़ रहा है, वो मुद्दे उठाए जा रहे हैं या नहीं।
आज लोग जानना चाहते हैं कि कितना रोजगार पैदा किया, किसानों से कितना बोझ कम किया, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए क्या किया गया। लोगों को इस बात से मतलब नहीं होता कि किसी नेता के परिवार में क्या हुआ, क्या नहीं।
गठबंधन में हर पार्टी की जिम्मेदारी- उमर
यह पूछे जाने पर कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने घाटी में पीडीपी को लोकसभा चुनाव के लिए कोई सीट नहीं दी, उमर ने कहा कि पीडीपी ने I.N.D.I अलायंस से हटने का ऐलान किया है, हमने नहीं। 2019 लोकसभा चुनाव में पीडीपी तीसरे नंबर पर रही थी। यह कैसे हो सकता है कि नंबर एक या नंबर दो की पार्टी सीट पर दावा छोड़कर तीसरे नंबर पर रही पार्टी को दे देगी। गठबंधन चलता रहे, इसकी जिम्मेदारी हर पार्टी की होती है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस तीनों सीटों पर अकेले लड़ेगी, महबूबा बोलीं- गुपकार घोषणापत्र का मजाक बनाया
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर की तीनों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डेक्लेरेशन (PAGD) को मजाक बताया। PAGD 5 पार्टियों का अलायंस है, जो जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस (आर्टिकल 370) की बहाली की मांग कर रहा है।
महबूबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- नेशनल कॉन्फ्रेंस का फैसला निराशाजनक है। इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों की उम्मीदों को धक्का लगा है। महबूबा से ये पूछने पर कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के निर्णय को अलायंस का टूटना माना जाए, उन्होंने कहा कि उमर कहते रहे हैं कि पीडीपी गठबंधन से बाहर है। आप देख सकते हैं कि किसने अलायंस तोड़ा। ये हमने नहीं किया। ये अपनी तरह का गठबंधन था, जिसका खत्म होना निराशाजनक है।
हर पार्टी को मजबूत नेता की जरूरत होती है- पद्मजा
भाजपा में शामिल होने के बाद तिरुवनंतपुरम पहुंचीं पद्मजा वेणुगोपाल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पद्मजा ने कहा कि मुझे कांग्रेस छोड़ने का दुख है, लेकिन वहां लंबे समय से अपमान हो रहा था।
पद्मजा ने बताया कि मैं लंबे समय से पीएम मोदी के काम करने का तरीका देख रही थी। मुझे महसूस किया कि हर पार्टी को मजबूत नेता की जरूरत होती है। कांग्रेस के पास कोई मजबूत नेता नहीं है। पद्मजा केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता के करुणाकरन की बेटी हैं। पद्मजा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में नेता पदाधिकारियों से बात नहीं करते।
ये खबर भी पढ़ें…
PM मोदी बोले-परिवारवाद की सच्चाई बताई तो गालियां देने लगे:गांधी, जेपी, कर्पूरी और अंबेडकर ने भी अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 6 मार्च को बिहार के बेतिया में सभा की। उन्होंने अपने 25 मिनट के भाषण में लालू यादव का नाम लिए बिना परिवारवाद और जंगलराज पर उनको घेरा। साथ ही I.N.D.I.A पर सवाल खड़े किए। पीएम मोदी ने कहा, ‘राजद, कांग्रेस और इनका I.N.D.I.A अभी भी 20वीं सदी में जी रहा है। हम हर घर को सूर्य घर बनाना चाहते हैं, लेकिन इंडी गठबंधन लालटेन के दम पर ही आगे बढ़ना चाहता है।’ पूरी खबर पढ़ें…