जयपुर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में विधायकों को सदन में नियमों और आचरण की ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के उद्घाटन सत्र उन्होंने कहा कि भारत का अभी जो संविधान उपलब्ध है वह पूरा नहीं है, संविधान की पहली कॉपी में हमारी पांच हजार साल पुरानी सभ्यता के चित्र है, वह सबको उपलब्ध करवाएं। संविधान की मूल प्रति में हनुमान जी का चित्र है, हमारी जाति को हनुमान से ज्यादा जोड़ा जाता है। इस कॉपी में महान अकबर, बुद्ध, जैन तीर्थंकर के भी चित्र हैं। संविधान की मूल प्रति में आपको पांच हजार साल पुरानी संस्कृति का चित्रण मिल जाएगा।
देवनानी ने मेरा खूब विरोध किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने