- Hindi News
- National
- Shivsena Uddhav Thackeray Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation Speed Post
मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को स्पीड पोस्ट के जरिए रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता भेजा गया है। उन्हें शनिवार (20) जनवरी को आमंत्रण मिला। इस बात पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता आक्रोशित हैं। पार्टी नेता संजय राउत ने कहा है कि स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजने पर भगवान राम उन्हें (बीजेपी) श्राप देंगे।
संजय ने कहा कि आप (BJP) मशहूर हस्तियों और फिल्मी सितारों को विशेष निमंत्रण दे रहे हैं। उनका राम जन्मभूमि से कोई लेना-देना नहीं है। ठाकरे परिवार के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके लिए भगवान राम आपको माफ नहीं करेंगे, श्राप देंगे। आप भगवान राम से प्रार्थना कर रहे हैं और रावण की तरह सरकार चला रहे हैं।
वहीं, उद्धव ठाकरे पहले कह चुके हैं कि उन्हें राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है। वे पहले भी कई बार अयोध्या आ चुके हैं। उद्धव ने मांग की है कि पीएम मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कराएं। उद्धव ने कहा था कि राम मंदिर उनके पिता बालासाहेब ठाकरे का सपना था। मंदिर का उद्घाटन खुशी का पल है, लेकिन भाजपा ने इस आयोजन पर कब्जा कर लिया है।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र।
22 जनवरी को कालाराम मंदिर जाएंगे उद्धव
उद्धव ठाकरे 22 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं राम भक्त हूं, देश भक्त हूं, लेकिन अंध भक्त नहीं हूं।
उद्धव के अलावा कांग्रेस, सीपीएम, समाजवादी पार्टी के नेता भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव कह चुके हैं कि वह अपने परिवार के साथ श्रीराम मंदिर जाएंगे, लेकिन प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी वे भी अपने परिवार और माता-पिता के साथ रामलला मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दर्शन के लिए जाएंगे।
शरद पवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को लेटर लिखा था।
शरद पवार भी नहीं जाएंगे अयोध्या
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने 17 जनवरी को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को लेटर लिखकर न्योता भेजे जाने का आभार जताया था। साथ ही कहा था कि 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूरा होने के बाद मैं समय निकालकर दर्शन के लिए आऊंगा। तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जनरल सेक्रेटरी (कम्युनिकेशंस) जयराम रमेश के हवाले के ये लेटर जारी कर राम मंदिर में जाने का निमंत्रण ठुकराने का कारण बताया था।
सोनिया गांधी-खड़गे नहीं जाएंगे अयोध्या
कांग्रेस ने 10 जनवरी को रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया था। पार्टी के जारी लेटर में कहा गया था कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन समेत सभी कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। ये कार्यक्रम भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए आयोजित किया है। धर्म निजी मामला है, लेकिन BJP/RSS ने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को अपना इवेंट बना लिया है। ममता बनर्जी भी इस कार्यक्रम में जाने से इनकार कर चुकी हैं।
यह खबर भी पढ़ें…
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, CJI समेत 5 जजों को न्योता:गेस्ट लिस्ट में 8 हजार चुनिंदा लोग; इनमें अंबानी, अमिताभ, अमजद अली और अल्लु अर्जुन शामिल
अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच के 5 जजों को भी 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में स्टेट गेस्ट के तौर पर न्योता दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें
राहुल बोले- प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मोदी-RSS का फंक्शन: इसे चुनावी कलेवर दिया गया; BJP बोली- वे ख्याली दुनिया में जी रहे
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का फंक्शन बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कार्यक्रम को पूरी तरह से चुनावी कलेवर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें
भगवान राम को अपना उम्मीदवार बना देगी भाजपा: संजय राउत बोले- मंदिर उद्घाटन में पॉलिटिक्स; खूब रैलियां और प्रचार हो रहा, इसमें पवित्रता नहीं
शिवसेना उद्धव गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने शनिवार को कहा- भाजपा राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर रही है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ऐसा न हो कि भाजपा अगले चुनाव के लिए भगवान राम को अपना उम्मीदवार घोषित कर दे। पूरी खबर पढ़ें