Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

उत्तराखंड के बाद असम में UCC की तैयारी: CM हिमंत बोले- बहुविवाह को क्रिमिनल ऑफेंस में लाएंगे; आदिवासियों को इससे बाहर रखेंगे

गुवाहाटी10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में कहा कि सरकार UCC लागू करने पर विचार कर रही है। - Dainik Bhaskar

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में कहा कि सरकार UCC लागू करने पर विचार कर रही है।

उत्तराखंड के बाद अब असम सरकार भी UCC को लेकर कानून लाने की तैयारी कर रही है। असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (12 फरवरी) को गुवाहाटी में कहा राज्य सरकार बहुविवाह को बैन करने वाले कानून लाने वाली थी, लेकिन उत्तराखंड में UCC का बिल पास होने के बाद हम इसे UCC से जोड़ने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए हमने प्लान भी बनाया है।

हिमंत ने आगे कहा कि आज कैबिनेट में UCC और बहुविवाह को लेकर लेकर चर्चा हुई। इसमें हमने फैसला किया है कि 9 लोगों की एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाएगी, जो दोनों मुद्दों पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि हम UCC और बहुविवाह को एकसाथ इसलिए जोड़ना चाहते हैं, ताकि राज्य में एक कड़ा कानून बना सकें।

आदिवासियों को सिविल कानून से बाहर रखा जाएगा
हिमंत ने कहा कि उत्तराखंड में UCC के तहत बहुविवाह को सिविल ऑफेंस की कैटेगरी रखा गया है। लेकिन हम इसे क्रिमिनल ऑफेंस की कैटेगरी में रखना चाहते हैं। इसके लिए 9 लोगों की कमेटी बनाई गई है। ये कमेटी दोनों मुद्दों पर काम कर रही है। सरमा ने कहा कि राज्य की आदिवासी आबादी को इस कानून के दायरे से बाहर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि सरकार ने रविवार को धर्मांतरण पर भी रोक लगाने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को हिंसा से बचाने के लिए मुस्लिम का मुस्लिम, ईसाई का ईसाई और हिंदु का हिंदु रहना जरूरी है।

UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC बिल ध्वनि मत से पास हो गया। इसी के साथ UCC बिल पास करने वाला उत्तराखंड आजाद भारत का पहला राज्य बन गया है। सीएम पुष्कर धामी ने 6 फरवरी को विधानसभा में यह बिल पेश किया था। बिल पास होने के बाद अब इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। राज्यपाल की मुहर लगते ही यह बिल कानून बन जाएगा और सभी को समान अधिकार मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

यह खबर भी पढ़ें…

असम में बहुविवाह पर रोक लग सकती है:मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने प्रस्तावित कानून पर मांगे सुझाव; 30 अगस्त तक भेजने होंगे

असम में एक से ज्यादा शादी करने पर बैन लगाने को लेकर कानून लाने की तैयारी की जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मामले में लोगों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने सोमवार (21 अगस्त) को ट्विटर पर एक पोस्ट कर लोगों से बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्तावित कानून पर सुझाव देने की अपील की है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *