Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

ईद में सड़क पर अदा की गई थी नमाज, पुलिस ने लिया एक्शन, 200 लोगों पर केस दर्ज

मेरठ(उप्र). उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद के मौके पर सड़क पर अदा की गई नमाज के मामले में पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि घटना के वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बृहस्पतिवार को ईदगाह में नमाजियों की संख्या पूरी होने पर लोगों ने सड़क पर बैठ कर नमाज अदा की. शाही ईदगाह में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोकने पर नमाजियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई थी.

घटना के अगले दिन यानी 12 अप्रैल को रेलवे रोड थाने के पुलिस उपनिरीक्षक रामऔतार सिंह की तहरीर पर 100 – 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया .

पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि पुलिस द्वारा मना किए जाने के उपरान्त भी अज्ञात नमाजियों ने सड़क पर नमाज अदा की जिससे सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया.

Tags: Eid, Meerut news, Meerut police, Namaz

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *