Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

ईद पर मुख्तार अंसारी के घर पर जुटी भीड़, बेटे उमर ने कहा, ‘पिता की मौत का गम तो है लेकिन…’

गाजीपुर. ईद पर मुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के पैतृक घर पर बड़ी संख्या मे लोग जुटे. मुख्तार की मौत के बाद उसके परिजनों के लिए ये पहली ईद है. ऐसे में सादगी के साथ मुख्तार के परिजनों ने ईद मनाई. इस दौरान मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने लोगों को संबोधित किया. उमर ने कहा कि ‘आप लोग समझ सकते हैं कि हमारे ऊपर किस तरह की विपत्ति पड़ी हुई है. आप लोग हमारे जख्म पर मरहम लगाने के लिए आए हुए हैं, इसके लिए मैं आप सभी का अहसानमंद हूं. आप लोग हमारे खुशी और गम में शामिल रहे हैं.’

मुख्तार के छोटे बेटे उमर ने कहा, ‘आप सभी लोगों के दिलों में मुख्तार अंसारी धड़क रहे हैं. हमें इस बात का एहसास है और मैं आप सभी को यकीन दिलाना चाहता हूं, कि उनके बेटे होने के हैसियत है जब भी आपके मान-सम्मान की हिफाजत के लिए जरूरत पड़ेगी तो मुझे भी अगर शहीद होना पड़ेगा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. उमर अंसारी ने कहा, ‘मेरे ऊपर जो बीता लेकिन मैने आंसू नहीं बहाया बल्कि समझदारी और मजबूती से काम लिया है. मुझे पिता की मौत का गम तो है लेकिन हम अफसोस जाहिर नहीं करना चाहते. मौत का दिन, समय सब कुछ अल्लाह की मर्जी से पर है.’

उन्होंने आरोप लगाते हुए कि अब्बास अंसारी यहां से 20 किलोमीटर दूर गाजीपुर जेल में हैं. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर था कि दो दिनों तक उनको उनके परिवार के बीच में रहना है, रिश्तेदारों के बीच में लेकिन हुकूमत ने उस ऑर्डर को अपनी तरफ से ट्विस्ट किया है जिसके वजह से आज वह हमारे बीच में नहीं है. ऐसे में हम लोग लीगल तरीका अपनाने जा रहे हैं. आप सभी से यह गुजारिश है कि कोई ऐसा काम ना करें जो कानून के नजरों में अपराध की श्रेणी में आए.

Tags: Ghazipur news, Mukhtar ansari, UP news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *