नई दिल्ली. कर्नाटक में मैसूर-कोडगु संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार एम. लक्ष्मण ने कहा है कि अगर वो इस बार लोकसभा चुनाव में हारते हैं, तो यह उनके लिए मौत के समान होगा. लक्ष्मण ने कहा, “इससे पहले, मैं चार दफा चुनाव लड़ चुका है, लेकिन आज तक वोटर्स ने मुझे सपोर्ट नहीं किया. कांग्रेस ने मुझे हमेशा एक सही उम्मीदवार के रूप में पेश कर मुझे टिकट थमाया. अब अगर इस बार भी मुझे हार का मुंह देखना पड़ा तो यह मेरे लिए मौत के समान होगा.”
बीजेपी ने मैसूरु से दो बार के सांसद प्रताप सिम्हा का टिकट काट दिया है और शाही वंशज यदुवीर वाडियार को मैदान में उतारा है. लक्ष्मण ने प्रताप सिम्हा की आलोचना करते हुए कहा कि वह 10 साल तक सांसद रहे, लेकिन फिर भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रताप सिम्हा के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन चुनाव से पहले ही प्रताप सिम्हा बाहर हो गए. भाजपा को प्रताप सिम्हा का टिकट काटने का कारण बताना चाहिए. प्रताप सिम्हा को टिकट क्यों नहीं दिया गया, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.”
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, All India Congress Committee, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 17:02 IST