Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

इसके आगे केके पाठक को भी झुकना पड़ा, बदल दिया अपना ही फैसला, अब आया नया आदेश

पटना. बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अपने सख्त फैसले और अड़ियल रुख के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, कड़ाके की ठंड ने पहली बार केके पाठक को भी अपना फैसला बदलने को मजबूर कर दिया. सभी डीएम को शीतलहर को देखते हुए स्कूल खोलने का फैसला लेने का दिया आदेश वापस ले लिया है. 29 जनवरी तक शीतलहर को लेकर जिलों के सभी डीएम शीतलहर को लेकर फैसला ले सकते हैं और वर्ग 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों को बंद कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि केके पाठक ने यह फैसला शिक्षक संघ के विरोध के बाद लिया है. हालांकि, इस दौरान शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी. वहीं, नये निर्देश में साफ कहा गया है कि इस दौरान डीएम धारा 144 लागू नहीं करेंगे. वहीं, केके पाठक ने पत्र में पटना डीएम पर इशारों में तंज कसते हुए कहा, जब मौसम सामान्य हो जाए तो आप अपनी महान और असीमित शक्ति का प्रयोग करें और स्कूलों में छात्रों की 100 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं.

बता दें कि बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद सभी स्कूल का संचालन लगातार जारी है. दो-तीन दिन पूर्व बिहार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने एक पत्र जारी कर सभी शिक्षा पदाधिकारियों और जिलाधिकारियों को यह निर्देश कर दिया था कि किसी भी सूरत में स्कूल में छुट्टी नहीं होगी. इसको लेकर बिहार के पटना में डीएम और शिक्षा विभाग के सचिव के के पाठक के बीच विवाद भी चल रहा है. इसी दौरान बुधवार को मुजफ्फरपुर में ठंड से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई, वहीं अन्य जिले में भी कई बच्चों की मौत हुई है तो कई बच्चे बीमार हैं.

इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव और मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के खिलाफ अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कोर्ट परिवाद दर्ज कराया है. इसमें परिवादी के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि अमानवीय तरीके से इतनी जबरदस्त सर्दी के बावजूद स्कूल को खोल रखना और जबरन बच्चों को बुलाना एक सोची समझी साजिश और यह बड़ा अपराध है.

वादी का आरोप है कि जो भी बच्चे मृतक है ठंड के कारण मृत्यु का सारा श्रेय इन सभी अधिकारियों को जाता है. तीनों अभियुक्त इस पूरे घटनाक्रम के दोषी हैं. कोर्ट ने इस शिकायत को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 3 फरवरी मुकर्रर की है. मालूम हो कि केके पाठक के स्कूल खोले जाने वाले फैसले से विभाग के लोग भी हैरान और परेशान हैं.

Tags: Bihar News, Patna News Update

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *