Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

नई दिल्ली (KVS Admission 2024 Class 1). केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस साल भी बड़ी संख्या में अभिभावक केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए तैयार हैं. हालांकि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक बड़ा एडमिशन अलर्ट जारी किया है. केवीएस क्लास 1 एडमिशन 2024 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 एडमिशन की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होती है (Kendriya Vidyalaya Admission). वहीं, हायर क्लासेस में दाखिले के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. क्लास 1 के अलावा सभी क्लासेस में आवेदन सिर्फ रिक्त सीटों के आधार पर मिलता है. अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन क्लास 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 या 11 में करवाना चाहते हैं तो केवीएस की निकटतम ब्रांच में चेक करते रहें. जानें केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में किसे दाखिला नहीं मिलेगा.

KVS Admission 2024 Class 1: भूल से भी न करें यह गलती
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने उन तमाम अभिभावकों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है, जो अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं. कई पैरेंट्स केवीएस मोबाइल ऐप के जरिए क्लास 1 में दाखिले के लिए आवेदन कर रहे हैं (KVS Mobile App). लेकिन यह प्रक्रिया गलत है. केवीएस क्लास 1 में सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को दाखिला मिलेगा, जिनके अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट kvsangathan.nic.in के जरिए आवेदन करेंगे.

KVS Admission 2024 Class 1: ऐप से आवेदन किया तो रिजेक्ट होगा फॉर्म
केंद्रीय विद्यालय संगठन के संज्ञान में यह स्थिति आई है. बड़ी संख्या में अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर आप भी वेबसाइट के जरिए स्कूल मोबाइल ऐप के जरिए केवीएस क्लास 1 एडमिशन फॉर्म भर रहे हैं तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा (KVS Class 1 Admission Form 2024). संगठन सिर्फ उन्हीं आवेदनों को स्वीकारेगा, जो ऑनलाइन मोड में यानी केवीएस वेबसाइट के जरिए उन्हें प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें:
फिर बढ़ गई सीयूईटी यूजी 2024 डेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन, इस बार न करें देर

अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, अभी से बना लें छुट्टियों का प्लान, होगी मौज

Tags: Admission Guidelines, School Admission

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *