हाइलाइट्स
जमुई सीट से चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण भारती को उतारा
इंग्लैंड से एमबीए करने वाले अरुण भारती का राजनीति से पुराना नाता रहा है.
जमुई. लोकसभा चुनाव को लेकर जमुई सुरक्षित सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की टिकट पर सांसद चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती चुनावी मैदान में उतरेंगे. दरअसल जमुई से 2 बार सांसद रहे चिराग पासवान इस बार हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. ऐसे में इस बार जमुई सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ेंगे.
बता दें, अरुण भारती की शादी रामविलास पासवान और रीना पासवान की पुत्री निशा भारती से हुई है. अरुण भारती का राजनीति से पुराना नाता रहा है. अरुण भारती की मां डॉक्टर ज्योति कांग्रेस की सरकार में बिहार की मंत्री रह चुकी हैं. डॉक्टर ज्योति भोजपुर जिले के सहार सुरक्षित विधानसभा सीट से दो बार विधायक रही हैं. वहीं अरुण भारती की मां दो बार विधान पार्षद भी रही हैं. अरुण भारती के पिता राम यश राम बोकारो स्टील सिटी में कमर्शियल ऑब्जर्वर के पद पर काम किया कर चुके थे.
दिल्ली से बैचलर और इंग्लैंड से MBA की पढ़ाई
अरुण भारती ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से यह बैचलर इन कॉमर्स हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड यू.के से इन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है. मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री लेने के बाद भारत लौट अरुण भारती ने दिल्ली में एक बैंकर के रूप में मल्टीनेशनल कंपनी बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ काम करना शुरू किया. बिहार में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए पटना और कोलकाता में कॉल सेंटर स्थापित करके उद्यमशीलता यात्रा शुरू की और नौकरी छोड़ दी. बिहार में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम किया और लगभग 200 युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देते हुए टाटा मोटर्स के लिए डीलरशिप शुरू की. इसके अलावा एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने के अलावा बिहार में उपभोक्ता सहायता केंद्र खोलकर बिहार के युवाओं के लिए रोजगार देने का काम जारी रखा.
चिराग के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं अरुण भारती
राजनीतिक सक्रियता के रूप में जहां तक बात करें तो अरुण भारती का पॉलीटिकल बैकग्राउंड है जैसा कि उनकी मां विधायक और विधान पार्षद रही हैं. वहीं शादी के बाद भारतीय राजनीति में दिग्गज राजनेता रामविलास पासवान के करीब रहे हैं. रामविलास पासवान की संघर्ष की कहानियां से रोमांचित और उत्साहित होकर होते हुए ‘समाज में सामाजिक परिवर्तन केवल राजनीतिक सक्रियता के माध्यम से ही लाया जा सकता है’. उनके कथन से ये राजनीति में आने में सहज दिखे. 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान शेखपुरा जिले में चिराग पासवान के लिए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी निभाई. वह पहला मौका था जब अरुण भारती चुनावी राजनीति के संबंध में प्रत्यक्ष रूप से अपनी भागीदारी निभाई थी. लगातार पार्टी के राजनीतिक आयोजनों और समारोहों में शामिल होते रहे. जुलाई 2021 में जब पार्टी दो हिस्से में बढ़ गई तो संकट की घड़ी में समर्थन देने के लिए चिराग पासवान के कंधों से कंधा मिलाकर अरुण भारती खड़े रहे. पार्टी टूटने के बाद चिराग पासवान द्वारा शुरू की गई जन आशीर्वाद यात्रा में सीधे तौर पर अरुण भारती शामिल हुए.
.
Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 15:21 IST