Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

अस्पताल में सांप लेकर पहुंचे परिजन, डॉक्टर से कहा-इसी सांप ने महिला को डंसा

रिपोर्ट- गोविंद कुमार 

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में सोमवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हैरान करनेवाला मामला सामने आया. एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. सांप के डसते ही परिवार के सदस्यों ने सांप को कैद कर लिया और डब्बा में डालकर महिला के साथ सदर अस्पताल में पहुंच गये. इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे परिजनों ने महिला को भर्ती कराया और जब डॉक्टर ने पूछा, कैसे हुआ. तब परिजनों ने डब्बा में कैद जिंदा सांप को दिखाते हुए कहा, इसी सांप ने काटा है. सांप को देखते ही अफरातफरी मच गयी. सुरक्षाकर्मियों ने सांप लेकर पहुंचे युवक को इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकाला और डॉक्टर ने महिला का इलाज शुरू कर दिया.

डंसने के बाद बिल में घुसा था सांप

परिजनों ने बताया कि यूपी के कुशीनगर जिले तरैया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान के निवासी विजय गुप्ता की पत्नी सुनीता देवी को घर में झाड़ू लगाने के दौरान सांप ने डस लिया. सांप को देख महिला ने शोर मचाया तबतक सांप चूहा के बिल में घूस गया. आसपास के लोगों की मदद से बिल में घूसे सांप को बाहर निकाल एक डब्बा में कैद कर लिया.

पहले कराया झाड़-फूंक, फिर पहुंचे अस्पताल

परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ ग्रामीणों के कहने पर सुनीता देवी का गांव में ही झाड़-फूंक करवाया गया. झाड़-फूंक के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और हालत लगातार बिगड़ने लगा, जिसके बाद प्रबुद्ध लोगों के कहने पर परिजन सदर अस्पताल में महिला को लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने महिला की जान बचायी.

डॉक्टर ने कहा, झाड़-फूंक से बचे

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सनाउल मुस्तफा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सांप काटे या डसे तो इधर-उधर झाड़-फूंक न कराये. झाड़-फूंक के चक्कर में जान जा सकती है. डॉक्टर ने सांप के डसने पर तत्काल इलाज कराने के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में लेकर जाने की अपील की है. डॉक्टर के मुताबिक झाड़-फूंक में कई लोग समय गंवा देते हैं और स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल लेकर आते हैं, तबतक उनकी जान बचा पाना मुश्किल हो जाता है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *