Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर ईडी की रेड शुरू हो गई है. ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नौवां समन जारी करने के बाद पूछताछ के लिए पहुंची है. अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवासा पर ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. ईडी के लगातार समन के बाद भी केजरीवाल हाजिर नहीं हो रहे थे. आज ही दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी से अतंरिम राहत मांगी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने ईडी के फाइल को देखने के बाद राहत देने से मना कर दिया.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी मीडिया के साथ बातचीत में कहा है कि ईडी की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने आई है. ऐसे में लाख टके का सवाल यह है कि अगर ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करती है तो दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा.
क्या अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है?
कौन हो सकता है दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. आप सूत्रों की मानें तो अगर अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं तो सीएम की रेस में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना, गोपाल राय और कैलाश गहलोत का नाम लिया जा रहा है. हालांकि, इन सारे नामों के अलावा भी कुछ और नामों पर पार्लियामेंट्री कमिटी फैसला कर सकती है.
गिरफ्तारी से क्या बचेंगे केजरीवाल?
हालांकि, अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची तो उनकी गिरफ्तारी पर रोक की मांग लेकर अभिषेक मनु सिंघवी की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि ईडी की टीम केजरीवाल को 10वां समन देने पहुंची है.
अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया में 12 नस्ल के कुत्ते होते हैं सबसे ज्यादा खतरनाक, बौराने के बाद काट ले तो आदमी भी लगता है ऐसे भौंकने…
कुलमिलाकर देश की ईडी के रेड के बाद देश की राजनीति गर्म हो गई है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा है कि केजरीवाल अब बच नहीं सकते. क्योंकि, जांच एजेंसी के पास केजरीवाल के भ्रष्टाचार में डूबे होने का पुख्ता सबूत हाथ लग गया है. बता दें कि ईडी की टीम दिल्ली शराब घोटले के संबंध में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है. इस मामले में पहले ही मनीष सिसोदिया जेल में हैं.
.
Tags: Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Delhi CM Arvind Kejriwal, Enforcement directorate
FIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 20:24 IST