डेनवर,अमेरिका3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिका के डेनवर से ह्यूस्टन जा रही साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्लेन का इंजन कवर बीच उड़ान में टूट गया। हादसा रविवार के दिन हुआ जब उड़ान के दौरान बोइंग 737-800 का इंजन कवर टूटकर हवा में गिर गया। इंजन का कवर जैसे ही हवा में गिरा वह विमान के विंग फ्लैप से टकरा गया। पायलटों में से एक ने कहा कि कई यात्रियों और फ्लाइट अटेंडेंट ने विंग पर कुछ जोर से टकराने की आवाज सुनी थी। प्लेन में कुल 135 पैसेंजर और चालक दल के 6 सदस्य उपस्थित थे। करीब 25 मिनट बाद विमान वापस डेनवर हवाई अड्डे पर उतरा। विमान के सुरक्षित वापस लौटने के बाद एक दूसरे विमान से यात्रियों को ह्यूस्टन भेजा गया। इससे यात्रियों को करीब चार घंटे की देरी हुई। साउथवेस्ट एयरलाइंस ने कहा है कि रखरखाव टीमें विमान की समीक्षा कर रही हैं। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि हम देरी से हुई असुविधा के लिए यात्रियों से माफी मांगते हैं। एयरलाइन ने यह बताने से इनकार कर दिया कि विमान के इंजन का आखिरी बार मैंटिनेंस कब हुआ था। वहीं एफएए ने इस मामले में की जांच शुरू कर दी है।