Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरमनी धूमधाम से संपन्न, 3 दिनों तक क्या-क्या हुआ?

जामनगर: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी व उनकी पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे 28 वर्षीय अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट व उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की 29 वर्षीय बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी धूमधाम से संपन्न हो गई. अनंत अंबानी और राधिका की तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 मार्च से 3 मार्च तक तीन दिनों के सेलिब्रेशन के बाद गुजरात के जामनगर में संपन्न हुआ. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होगी. तीन दिनों तक चले इस प्री-वेडिंग सेरेमनी की भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में चर्चा रही.

अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ, जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ही नहीं, अनंत के भाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता और बच्चों वेद और पृथ्वी के साथ और बहन ईशा अंबानी, जो रिलायंस रिटेल की प्रमुख हैं, अपने पति आनंद पीरामल और अपने बच्चों आदिया शक्ति और कृष्णा के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

किस दिन क्या थीम?
पहले दिन के समारोह को ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ का नाम दिया गया था, जहां मेहमानों से ‘कॉकटेल पोशाक’ पहनने की उम्मीद की गई थी. दूसरे दिन ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ की मेजबानी की गई, जिसमें ‘जंगल फीवर’ का ड्रेस कोड था. तीसरे दिन के लिए दो कार्यक्रमों – ‘टस्कर ट्रेल्स’ और ‘हस्ताक्षर’ की योजना बनाई गई थी. पहला कार्यक्रम एक आउटडोर कार्यक्रम था, जहां मेहमानों ने जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया और अंतिम कार्यक्रम के लिए वे ‘हेरिटेज भारतीय परिधान’ पहने दिखे.

बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा
इस प्री-वेडिंग इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी ए-लिस्टर्स स्टार्स नजर आए. अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक, रजनीकांत, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान, अनिल कपूर, जीतेंद्र, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी शामिल हुए. इतना ही नहीं, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, बेबी राहा, नीतू कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, विधु विनोद चोपड़ा, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, राम चरण, रितेश और जेनेलिया देशमुख और करिश्मा कपूर भी समारोह के लिए जामनगर आए थे. इसके अलावा बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड में जान्हवी, खुशी कपूर, अनन्या पांडे, आर्यन, सुहाना खान, ओरी, सारा खान, इब्राहिम अली खान समेत कई अन्य भी शामिल हुए.

ये दिग्गज भी हुए शामिल
इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, गौतम अडाणी और परिवार, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और उनका परिवार, गोदरेज परिवार, इन्फोसिस के प्रमुख नंदन नीलेकणि, आरपीएसजी समूह के प्रमुख संजीव गोयनका, विप्रो के ऋषद प्रेमजी, बैंकर उदय कोटक थे. इतना ही नहीं, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला, एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल भी शामिल हुए थे. ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु; भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका भी उपस्थित लोगों में शामिल थीं.

प्री-वेडिंग सेरेमनी में क्रिकेट जगत की हस्तियां भी पीछे नहीं रहीं. रोहित शर्मा जैसे वर्तमान शीर्ष खिलाड़ियों के अलावा, दिग्गज एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर ने समारोह में भाग लिया. वहीं, राजनीति से स्मृति ईरानी, प्रफुल्ल पटेल, एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे भी उपस्थित थे.

अंबानी परिवार के लिए यादगार पल
अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में पॉप स्टार रिहाना का भी परफॉर्मेंस कराया. इतना ही नहीं, रिहाना ने बॉलीवुड सॉन्ग झिंगाट पर भी डांस किया और पैपराजी से बातचीत की. अमेरिकी गायक एकॉन, डीजे चेतस, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने भी तीसरे दिन समा बांधा. ड्रोन शो के अलावा, अमेरिकी जादूगर और भ्रम फैलाने वाले डेविड ब्लेन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

अंबानी फैमिली के परफॉर्मेंस ने दिल जीता
इस इवेंट में अंबानी परिवार के सदस्यों ने भारतीय संस्कृति पर गर्व करते हुए और भारतीय परिवारों के सार को दर्शाते हुए दिल छू लेने वाले भाषण दिए. अंबानी फैमिली के डांस परफॉर्मेंस जैसे नीता और ईशा अंबानी का ‘घर मोरे परदेसिया’, नीता और मुकेश अंबानी का ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’, राधिका और अनंत अंबानी का ‘आज तेरे मेरे प्यार के चर्चे’, श्लोका मेहता का आमिर खान के साथ ‘खंडाला’ डांस, और आलिया-रणबीर के साथ आकाश और श्लोका की ‘केसरिया’ को सबसे ज्यादा सराहना मिली.

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरमनी धूमधाम से संपन्न, कौन-कौन हुए शामिल, 3 दिनों तक क्या-क्या हुआ?

तीनों खान ने भी मचाया धमाल
वहीं, राम चरण के साथ तीनों खान यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का नाटू-नाटू पर डांस, अक्षय कुमार का हाई-ऑक्टेन एक्ट, दिलजीत दोसांझ का एनरजेटिक परफॉर्मेंस और रणवीर-दीपिका का गल्लां गुडियां और डांडिया मुख्य आकर्षण में रहे.

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Mukesh ambani

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *