Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी प्री वेडिंग सेरेमनी की तैयारियों में जुटे हैं. मशहूर उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से उनकी शादी होने वाली है. अनंत अंबानी ने इस बीच News18 इंडिया के दिए खास इंटरव्यू में अपनी भावी पत्नी राधिका मर्चेंट और वन्य जीवों के प्रति उनके प्रेम के बारे में बात की.

वन्य जीवों के प्रति अपने प्रेम का जिक्र करते हुए अनंत अंबानी ने बताया, ‘मैं वन्य जीवों के लिए ही जीता हूं. रोज दो घंटे जानवरों के लिए काम करता हूं. मैं यही सोचता हूं कि रोज़ कितने जीव बचाए जा सकते हैं. मेरे दोस्त भी जानवर प्रेमी हैं.’

वहीं अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट का जिक्र करते हुए अनंत बताते हैं, ‘राधिका भी जानवर प्रेमी हैं. वह हर काम में मेरी मदद करती हैं. हमने बहुत से हाथी रेस्क्यू किए है. हाथी तो राधिका को आवाज़ से पहचानते हैं.’

वन्य जीवों के प्रति अपने इस प्रेम का श्रेय अपनी मां एवं रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को देते हुए अनंत कहते हैं, ‘मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. मां ने बचपन से ही वन्य जीव प्रेम सिखाया है.’

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Reliance industries

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *