अजमेर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रविवार रात करीब एक बजे अमदाबाद के साबरमती से आगरा जा रही ट्रेन हादसे का शिकार हो गई।
अजमेर में साबरमती-आगरा कैंट (12548) ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। इससे साबरमती एक्सप्रेस के इंजन और 4 कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए। घटना के समय पैसेंजर गहरी नींद में सो रहे थे। रविवार रात 1:04 बजे अचानक से धमाका हुआ। ट्रेन यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। उधर, दुर्घटना के बाद छह ट्रेनें रद्द की गई हैं और दो का रूट बदला गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए।
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया रेलवे के महाप्रबंधक